नवगछिया : नवगछिया के बिहपुर प्रखंड के बभनगामा गांव में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में बड़ी अनियमितता सामने आयी है. एक ही नाम पर सामाजिक सुरक्षा पेंशन की योजना राशि दो बार उठ रहा है. ऐसा करीब पांच वर्षों से हो रहा है. इस बाबत लोक षिकायत निवारण पदाधिकारी विपिन कुमार राय को सुनवाई के दौरान मामला सामने आया है कि एक ही लेखा संख्या पर दो नामों द्वारा पैसे का उठाव किया जा रहा है. पंचायत में करीब 15 मामले इस तरह के मिले हैं. लेखा संख्या 29 पर पंचायत की मिना खातुन एवं मालो देवी, गीता देवी एवं अरुणा देवी आदि अन्य मामलों में देखा गया कि दोनों का पैसा एक ही लेखा संख्या पर उठाव हो रहा है. पदाधिकारी के स्तर से वरीय पदाधिकारियों के संज्ञान में उक्त जानकारी दे कर जांच कराने की मांग की गयी है.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!