सरकार द्वारा समर्थित इनर्जी इफिसिएंसी सर्विसेज लिमिटिड द्वारा आज एलईडी बल्ब बिक्री शिविर का आयोजन उज्जवल योजना के तहत आज नवगछिया स्थित बिजली विभाग के कार्यालय के बाहर लगाया गया है। जहां पचासी रूपये प्रति बल्ब की दर से बिक्री की जा रही है। विभाग के शहरी कनीय अभियंता रवि कुमार ने बताया कि एक बिजली उपभोक्ता को अधिकतम दस बल्ब दिया जा सकता है। वहीं सहायक अभियंता राजेंद्र साहनी ने बताया कि इस बल्ब के उपयोग से बिजली की काफी बचत होगी। बिजली की बचत को बिजली का उत्पादन ही माना जाता है। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी राघवेंद्र सिंह ने भी पुराने बल्ब की जगह एलईडी बल्ब के उपयोग की सलाह दी है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बताते चलें कि लगभग एक सप्ताह पहले भागलपुर के जिला पदाधिकारी आदेश तितरमारे ने इस एलईडी बल्ब बिक्री का उद्घाटन  किया था। ये ख़ास उपयोगी और सस्ते बल्ब इस समय नवगछिया, भागलपुर सहित कई जिलों में उपलब्ध कराये जा रहे हैं।