
राजीव रंजन, नारायणपुर : प्रखंड के भ्रमरपुर दुर्गा पूजा के अवसर पर बालिका महाविद्यालय भ्रमरपुर के मैदान पर तीसरे दिन राज्य स्तरीय बाॅलीवाॅल प्रतियोगिता के फाईनल मैच में रोमांचक मुकाबला में बेगूसराय की टीम ने भागलपुर को 3-2 से पराजित कर बिजेता बना. प्रतियोगिता का उद्घघाटन प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी ने किया. प्रतियोगिता के पुवॆ दोनों टीम के खिलाड़ियों के साथ हाथ मिलाकर आयुक्त अजय कुमार चौधरी, जिला शिक्षा पदाधिकारी फुल बाबू चौधरी, पुवॆ बिधायक ई कुमार शैलेन्द्र, जिलापाषॆद उषा मिश्रा ने परिचय पात्र से हुआ मौके पर आयुक्त ने कहा भ्रमरपुर में शिक्षा, उपासना व खेल के प्रति सच्ची श्रद्धा देखी गई. खेल को देखकर खिलाड़ियों को उत्साहित किया कांमेंट्री मिलिंद गुंजन ,अभिषेख मिश्र सानू, रेफरी संदीप निलेश कोच के रूप में अजय राय थे. समारोह की अध्यक्षता प्रो अरविन्द झा संचालन आकाशवाणी कलाकार डॉ हिमांशु मोहन मिश्र उफॆ दिपक झा ने किया मौके पर शिक्षक प्रियरंजन कुमर, सौरव कुमार झुन्ना, नवनीत झा, आशीष झा उफॆ बौआ, उत्सव ऑनंद, प्रसन्न झा, अनुज मिश्र सहित अन्य भी थे.