
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मंगलवार को बिहार के एक दिवसीय दौरे पर हैं. वो विशेष विमान से पटना पहुंचे जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर स्वागत किया.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह, रवि शंकर प्रसाद, गिरिराज सिंह, बिहार भाजपा के नेता मंगल पांडेय, सुशील मोदी, नंदकिशोर यादव, नित्यानंद राय समेत कई बड़े नेता और कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े के साथ अमित शाह का स्वागत किया
एयरपोर्ट से उनका काफिला सीधे पटना सिटी स्थित तख्त श्री हरमंदिर साहिब पहुंचा जहां शाह ने हरिमंदिर साहिब में मत्था टेका और वहां रुककर कीर्तन सुना. शाह तय कार्यक्रम के तहत दोपहर दो बजे श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में जनसंघ के संस्थापक व एकात्म मानववाद के प्रचारक पंडित दीनदयाल उपाध्याय के संपूर्ण विचारों, बौद्धिक संवादों और आलेखों के 15 खंडों में संकलित उनके ‘संपूर्ण वाङ्मय का लोकार्पण करेंगे.
इस कार्यक्रम में वाङ्मय के संपादक डा. महेश चंद्र शर्मा और वरिष्ठ पत्रकार रामबहादुर राय विशिष्ट अतिथि होंगे. इसके बाद वो पार्टी कार्यालय में भी जायेंगे