बीते साल 19 दिसंबर को सोनी इंटरटेनमेंट चैनल पर प्रसारित हुए सुप्रसिद्ध कॉमेडी शो कपिल शर्मा शो में दिखाए गए कंटेंट को लेकर आरा सिविल कोर्ट में केस दर्ज किया गया है.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

no-tip-babaji-ka-thullu-kapil-sharma

शो के मुख्य सूत्रधार कपिल शर्मा और जज के रूप में देखे जानेवाले पूर्व सांसद नवजोत सिंह सिद्धू समेत शो के समय मौजूदा चैनल के सीईओ एनपीसिंह और जाने माने गायक सोनू निगम पर भी कोर्ट में परिवाद पत्र दाखिल किया गया है.

ये परिवाद भोजपुरिया सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभात कुमार सिंह ने दाखिल किया है. परिवाद के मुताबिक 19 दिसंबर 2016 को चैनल का 21वां वर्षगांठ मनाया जा रहा था जिस दौरान ‘दि कपिल शर्मा शो’ का आयोजन किया गया था.

शो के दौरान कपिल शर्मा ने दर्शक दीर्घा में मौजूद आरा के एक युवक से आरा जिले की खासियत के बारे में सवाल पूछा था. तभी शो में जज के रुप में मौजूद पूर्व सांसद नवजोत सिंह सिद्धू ने आरा की पहचान डाकू सरीखे लोगों और बनारस की पहचान ठग लोगों से होने की बात कही थी.

इसी मामले को लेकर भोजपुरिया सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सोमवार को सिद्धू के अलावा कपिल शर्मा, गायक सोनू निगम,चैनल के सीईओ एनपी सिंह और सोनी चैनल के खिलाफ आरा सिविल कोर्ट में परिवाद दाखिल किया है