नवगछिया : मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए बुधवार को नवगछिया प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार रंजन की अध्यक्षता में मोटरसाइकिल रैली निकालकर मानव श्रृंखला को सफल बनाने का अभियान चलाया गया. इस दौरान नवगछिया प्रखंड कार्यालय से लगभग 25 मोटरसाइकिल के साथ नवगछिया प्रखंड विकास पदाधिकारी साहू प्रवक्ता पहुंचे. जहां साहू परबत्ता इंटर स्तरीय विद्यालय के छात्र व छात्राएं को साथ लेकर साहू परबत्ता सहित आसपास के गांवों में घूमकर मानव श्रृंखला को सफल बनाने की अपील कि. वहीं इस मौके पर स्कूली बच्चों के साथ स्कूल के शिक्षक के साथ मानव श्रृंखला के डेमो का अभ्यास किया गया. वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि मानव श्रृंखला को लेकर सभी एकजुट है. इस बार मानव श्रृंखला ऐसी बनाई जाएगी जो पूरे भारत स्तर पर अपनी छाप छोड़ेगी. मानव श्रृंखला को लेकर शिक्षकों व अन्य विभाग के साथ रोजाना बैठक व अभ्यास किया जा रहा है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि मानव श्रृंखला का मकसद शराबबंदी का समर्थन करना है. इस मौके पर नवगछिया प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार रंजन, प्रखंड कर्मी, शिक्षक, स्कूल के छात्र एवं छात्राए मौजूद थी.