
भागलपुर: युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने कहा कि शराबबंदी को लेकर जागरूकता अभियान के तहत 21 जनवरी को प्रस्तावित मानव श्रृंखला कार्यक्रम को ऐतिहासिक व सफल बनाने के लिए राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद जी के निर्देश पर पार्टी के सभी कार्यकर्त्ता अपने अपने स्तर से जुट गये है । युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद श्री शैलेश कुमार उर्फ़ बुलो मंडल ने युवा राजद कार्यकर्ताओ से अपील किया है कि महागठबंधन के इस अभियान को सफल बनाने के लिए हर सतर पर अभियान चलाये और कार्यकर्ताओ को अधिक से अधिक संख्या में मानव श्रृंखला शामिल होने के लिए प्रेरित करे ।
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा की बिहार में शराबबंदी महागठबंधन सरकार का प्रमुख निर्णय है।सरकार के शराब बंदी के निर्णय से प्रदेश के लोगो में ख़ुशी की लहर है । प्रदेश तरक्की और विकास के पथ पर अग्रसर है।ऐसे में शराबबंदी के समर्थन में प्रदेश से लेकर जिला व प्रखंड स्तर पर मानव श्रृंखला बनाकर देश-दुनिया को एक संदेश दिया जायेगा।