ढोलबज्जा : खैरपुर कदवा पंचायत के पचगछिया टोला कदवा में फोर लेन समीप सोमवार के दिन बाल दिवस के शुभ अवसर पर आवासीय संत मदर टेरेसा स्कूल का उद्द्घाटन पंचायत के मुखिया अजय कुमार, सरपंच बिरेन्द्र कु मंडल, माले नेता कॉ० रामदेव सिंह व अन्य प्रतिनिधियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. इन संस्थानों में नर्सरी से लेकर 10+2 तक की पढाई सीबीएसई पैटर्न पर की जायेगी. समारोह में उपस्थित लोंगों को संबोधित करते हुए मुखिया अजय कुमार ने कहा समाजिक सेवा से बढकर कोई दुसरा सेवा नहीं है. संत मदर टेरेसा अंतिम समय तक दुनिया की सेवा करते रही, आज वो दुनिया में नहीं रहकर भी जिंदा है. ऐसे हीं कुछ काम हमलोगों को करनी चाहिए जिससे हमारे समाज आगे बढे. बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा मिले. साफ- सफाई पर चर्चा करते हुए लोगों से अपील कर बोले- जैसे हो वैसे हर आदमी अपने-अपने घरों में एक शौचालय का निर्माण आवश्य करें. खुद व बच्चे को बाहर शौच के लिए नहीं जाने दे. वहीं उपस्थित रामदेव सिंह ने सभी लोगो से आग्रह कर, शिक्षा के दीप जलाते हुए बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाने को कहा. इस सपना को सकार करने के लिए हमें, आगे जो भी कदम उठाने पडेंगे, उठाने को तैयार हैं. संस्थान के शिक्षक बोले- इसी कदवा में कुछ दिन पहले आईपीएस आॉफिसर देखने को मिले थे, लेकिन आज अभिभावकों में खामियों और शिक्षा व्यवस्था चरमडाने से फिर वो दिन देखने को नहीं मिले. जैसा स्कूल का नाम रखा गया वैसा काम हम जरूर कर दिखाएंगे. उसके बाद बाल दिवस के इस अवसर पर मुखिय अजय कुमार ने उपस्थित सभी बच्चों को अपने हाथों से मिठाई खिलाया. समारोह की अध्यक्षता विजय कुमार कर रहे थे.