er-sailendra-bjp-20161001_193920

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नवगछिया : भाजपा के पूर्व विधायक ई कुमार शैलेंद्र ने कहा कि अतिपिछड़ा समाज के लिए आज तक किसी ने आवाज नहीं उठाई है. जब जब भाजपा सत्ता में आयी तो अतिपिछड़ा के उत्थान के लिए कई कदम उठाये गये. उन्होंने कहा कि रायपुर जैसे छोटे से जगह के लिए यह कार्यक्रम अविस्मरणीय है. पूर्व सांसद अनिल कुमार यादव ने कहा कि जात पात के नाम पर दूसरी पार्टी के लोगों ने जीत हासिल कर ली. लेकिन जितना विकास भाजपा सांसद शहनवाज हुसैन के कार्यकाल में हुआ उसका दस फीसदी भी अब तक कार्य नहीं हुआ है. भाजपा नेता अर्जित शास्वत ने कहा कि आज भले ही नीतीश कुमार शराबबंदी का श्रेय लेने के लिए तरह तरह के कुचक्र कर रहे हों लेकिन बिहार में शराबबंदी सर्वप्रथम जननायक कर्पूरी जी ने किया था. जिला पार्षद अध्यक्ष टुनटुन साह ने कहा कि उन्हें जिला पार्षद बनाने में नवगछिया के पार्षदों की अहम भागीदारी है. सभी पार्षदों ने उनका सहयोग किया इसलिए वे कभी नवगछिया का नाम झुकने नहीं देंगे. जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल ने कर्पुरी जी के विचारों पर प्रकाश डाल तो विधान पार्षद एनके यादव ने कर्पूरी जी के समय के बातों को लोगों के समक्ष रखा. खगड़िया के जिलाध्यक्ष अर्जुन शर्मा, बेगुसराय के पूर्व विधायक सुरेंद्र मेहता, दिनेश यादव, राजेश यादव, सत्येंद्र नारायण चौधरी कौशल आदि ने भी सभा को संबोधित किया.