img-20161220-wa0030

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

आज दिनांक 20-12-2016 को अखिल भारतीय विद्धार्थी परिषद के द्वारा बिहपुर नगर इकाई का पुनर्गठन किया गया। जिनकी अध्यक्षता विश्वविद्यालय संयोजक संजय झा ने किया । नई इकाई की घोषणा विभाग संगठन मंत्री राजेश श्रीवास्तव ने किया। जिनमें प्रो0 उमेश प्रसाद साह को नगर अध्यक्ष। उपाध्यक्ष के रूप में प्रो0 नवीन ठाकुर संजीव झा। नगरमंत्री- हैप्पी आनंद, नगरसहमंत्री- गौरव कुमार, राहुल कुमार मिश्रा, सुदर्शन भारद्वाज, हिमांशु कुमार, सर्वेश कुमार, प्रशान्त मिश्रा। नगर कोषाध्यक्ष- राकेश रौशन । कार्यालय मंत्री- कुमार वैभव, सहनगर कार्यालयमंत्री- आकाश चक्रवर्ती, नगरSFDप्रमुख- हिमांशु शेखर चौधरी, सह SFDप्रमुख-उत्तम कुमार, अंकज कुमार, धीरज कुमार, सूरज कुमार आजाद, रामकल्याण, चिन्मय मुखर्जी । नगर स्टडी प्रमुख- अभिनाश कुमार । सह स्टडी प्रमुख- अजीत कुमार, अभिषेक कुमार। खेल प्रमुख- उत्तम कुमार, सह प्रमुख- सूरज कुमार, रमन झा भवेश कुमार, आन्दोलन प्रमुख- अनमोल कुमार, सह आन्दोलन प्रमुख- सुमित कुमार, पारस कुमार, प्रिंस कुमार, प्रीतम कुमार। सोशल मिडिया प्रमुख- रौशन कुमार दास, सह सोशल मीडिया प्रमुख- मनोहर झा, अजय कुमार सिंह। नगर कार्यकारिणी सदस्य- अमित कुमार, हरिशंकर चौधरी, शुभम पटेल, दिलखुश कुमार को बनाया गया। कार्यक्रम का विधिवत सुरूवात परिषद गीत से किया गया। मंच संचालन गौरव कुमार ने किया। अभाविप के विभाग संगठनमंत्री राजेश श्रीवास्तव ने कहा अभाविप एक राष्ट्रवादी छात्र संगठन है जो दलगत राजनीत से उपर उठकर छात्र हित व राष्ट्रहित मे कार्य करती है।