नवगछिया: बीते कई दिनों से कदवा गावं में चल रही समस्या का निदान को लेकर आज कदवा दियारा पंचायत के मध्य विद्यालय प्रांगन मे शिविर लगाये गए जिसमे जिला परिषद नंदनी सरकार ने जनता की समस्या सुनकर कर्मचारियो को समस्या निदान करने को कहा कर्मचारियो ने समस्या निदान करने का आश्वासन दिया। मानवाधिकार मंच नवगछिया के अध्यक्ष अजीत कुमार ने जानकरी दी कि कल पुनामाप्रताप नगर में स्कूल के पास शिविर का आयोजन किया जायेगा जिसमे वहा के गावं के लोग अपनी समस्याओ को जिला परिषद के सामने रखेंगे श्री कुमार ने बताया कि कल के शिविर का मुद्दा होगा जिसमे बेदखली जमींन पर दखल डालने के सम्बन्ध में होगा