images25

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नारायणपुर –  प्रखंड के विभिन्न पंचायत के विभिन्न गांवों में  पीएचसी अन्तर्गत चल रहे पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम के तीसरे दिन 14477 बच्चों ने पोलियो का खुराक पिया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बिजेन्द्र कु विद्यार्थी ने बताया कि दस पंचायत में उन्नीस  सुपरवाइजर,46 डोर टु डोर ट्रांजिट टीम अठारह, तीन डीपो व 488नवजात शिशु को खुराक पिला।मौके पर डाॅ विनोद कुमार ,स्वास्थ्य प्रबंधक शैलेन्द्र कुमार, डब्लू एच ओ माॅनिटर राजीव कुमार रोशन व अन्य मौजूद थे