नवगछिया : नवगछिया के श्री महंत वैदेही शरण संस्कृत महाविद्यालय का 34 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। बुधवार को प्रातः 9:00 बजे महाविद्यालय परिसर में महाविद्यालय एवं पूर्व विश्व कल्याण हेतु विद्वान पंडितों द्वारा हवन एवं दूध एवं गंगाजल से भगवान भोले का रुद्राभिषेक किया गया।

मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बुद्धि प्रकाश ठाकुर एवं महाविद्यालय के सच्चे बच्चा प्रसाद द्वारा महाविद्यालय के संस्थापक ब्रह्मलीन श्री श्री 108 महंत वैदेही शरण जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित किया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मी एवं छात्र छात्राओं ने पुष्पांजलि अर्पित किया। मौके पर डॉ बुद्धि प्रकाश ठाकुर ने कहा कि यह संस्कृत महाविद्यालय भारतीय संस्कृति की रक्षा एवं समाज में समरसता लाने के लिए प्रयत्नशील है। हमें भारतीय संस्कृति की रक्षा के लिए संस्कृत भाषा का जानना अत्यंत आवश्यक है।

Whatsapp group Join