
पटना/भागलपुर: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान हो गया है। इस बार राज्य की सभी 243 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में मतदान होगा। चुनाव आयोग ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसका शेड्यूल जारी किया।
पहले चरण का मतदान 6 नवंबर (गुरुवार) को होगा, जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर (मंगलवार) को कराई जाएगी। मतगणना 14 नवंबर (शुक्रवार) को होगी। चुनाव के तारीखों की घोषणा के साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता (Model Code of Conduct) लागू हो गई है।
🏛️ भागलपुर जिले में दूसरे चरण में वोटिंग
भागलपुर जिले की सभी 7 विधानसभा सीटों — भागलपुर, नाथनगर, कहलगांव, पीरपैंती, सुल्तानगंज, गोपालपुर और बिहपुर — पर मतदान दूसरे चरण (11 नवंबर) को होगा।
इन सातों सीटों पर कुल 22 लाख 18 हजार 492 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें:
-
👨 पुरुष मतदाता: 11,43,917
-
👩 महिला मतदाता: 10,74,488
-
⚧️ तृतीय लिंग मतदाता: 87
-
♿ दिव्यांग (PWD) मतदाता: 21,749
-
👵 वरिष्ठ नागरिक (80 वर्ष से अधिक आयु): 29,093
📅 नामांकन की पूरी प्रक्रिया
जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बताया कि बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन 13 अक्टूबर (सोमवार) को जारी किया जाएगा।
-
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि: 20 अक्टूबर
-
नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी: 21 अक्टूबर
-
नाम वापसी की अंतिम तिथि: 23 अक्टूबर (गुरुवार)
-
मतदान की तिथि: 11 नवंबर (मंगलवार)
-
मतगणना: 14 नवंबर (शुक्रवार)
-
पूरी चुनाव प्रक्रिया समाप्त: 16 नवंबर तक
🏫 भागलपुर में 2678 मतदान केंद्र
डीएम ने बताया कि जिले में कुल 2678 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जो 1295 भवनों में स्थित होंगे। इनमें:
-
एक मतदान केंद्र वाले भवन — 398
-
दो केंद्र वाले — 587
-
तीन केंद्र वाले — 178
-
चार केंद्र वाले — 99
-
पाँच या उससे अधिक केंद्र वाले — 33 भवन शामिल हैं।
चुनाव को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए जिले में 5 डिस्पैच सेंटर भी बनाए गए हैं।
🧮 कहाँ होगी मतगणना
डीएम के अनुसार, भागलपुर जिले की सातों विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना दो अलग-अलग स्थानों पर कराई जाएगी —
-
बिहपुर, गोपालपुर और सुल्तानगंज विधानसभा की मतगणना राजकीय महिला आईटीआई, भागलपुर में होगी।
-
वहीं, पीरपैंती, कहलगांव, भागलपुर और नाथनगर की मतगणना राजकीय पॉलिटेक्निक, बरारी में कराई जाएगी।
📍 आचार संहिता लागू, प्रशासन सतर्क
चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही पूरे बिहार में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। भागलपुर जिला प्रशासन ने भी तैयारियाँ तेज कर दी हैं। सभी थानों और ब्लॉकों को निर्देश दिया गया है कि वे राजनीतिक दलों की गतिविधियों पर सतर्क निगरानी रखें।
डीएम ने कहा कि चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित किया जाएगा।
Leave a Reply