
भागलपुर। इश्क ना उम्र देखता है, ना वक्त… और ना ही लोकेशन। क्यूल रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन की एक बोगी में उस वक़्त सिनेमा-सा सीन देखने को मिला, जब एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर दिया। जी हां, ना मंदिर, ना मंडप – बस एक बोगी, थोड़ा हौसला, और बहुत सारा प्यार!बैकग्राउंड में थी रेल की गूंज, और सामने था एक इश्क़ का फैसला। प्रेमी ने जेब से चुटकी भर सिंदूर निकाला, और बिना कोई लंबा भाषण दिए, प्रेमिका की मांग में भर दिया।
प्रेमिका ने भी बिना किसी झिझक के माथा झुका दिया। ट्रेन की रफ्तार जितनी तेज़ थी, इन दोनों का इरादा उससे भी कहीं ज्यादा मजबूत।लेकिन जैसे ही सिंदूर ने लाल रंग बिखेरा, प्रेमिका का चेहरा शर्म से लाल हो गया। और फिर आया वो डायलॉग जिसने इस पूरी कहानी को एक नया मोड़ दे दिया – ” अरे तेरा बाप नहीं मानेगा रे…” तपाक से प्रेमी भी चीख पड़ा… अरे सब मानेगा रे…इतना सुनते ही पूरी बोगी में ठहाके गूंज उठे। प्रेमी के दोस्त, जो पहले से ही इस ‘मांग भराई समारोह’ के कैमरामैन बने हुए थे, वीडियो बनाते-बनाते भावुक भी हो गए और खुश भी।
किसी ने पूछा – “कोई जबरदस्ती तो नहीं हुई ?” नहीं… प्रेमिका ने मुस्कराते हुए जवाब दिया – “हम खुश हैं…”सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो गत शनिवार को वायरल हुआ। इसे अब तक हजारों लोगों ने देख चुका है। कुछ लोग इसे फिल्मी बता रहे हैं, तो कुछ इसे सच्चे प्यार की जीत। हालांकि गणादेश इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।पर हां, इतना जरूर कह सकते हैं – चलती ट्रेन में इश्क की जो रफ्तार थी, वो शायद बुलेट ट्रेन को भी पीछे छोड़ दे! इस प्रेमी जोड़े का ठौर, पता, ठिकाना अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।