
भागलपुर। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने इंटरमीडिएट और मैट्रिक परीक्षा 2026 में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए आवेदन भरने की तिथि बढ़ा दी है। अब छात्र-छात्राएं 12 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
बोर्ड ने यह निर्णय विद्यार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया है। इस संबंध में सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (DPO) को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
पहले आवेदन की अंतिम तिथि 5 अक्टूबर 2025 तय की गई थी, लेकिन अब छात्रों को एक सप्ताह का अतिरिक्त समय दिया गया है।
बोर्ड की ओर से बताया गया है कि
-
इंटर के विद्यार्थी seniorsecondary.biharboardonline.com पोर्टल पर अपने मूल सूचीकरण प्रमाण पत्र (original registration card) अपलोड कर आवेदन कर सकते हैं।
-
वहीं मैट्रिक के विद्यार्थी अपने मूल पंजीयन कार्ड अपलोड कर आवेदन करेंगे।
जिन छात्रों ने पहले ही शुल्क जमा कर दिया है, लेकिन फॉर्म नहीं भरा है, वे भी इस अवधि में आवेदन कर सकते हैं।
नए आवेदन करने वाले छात्र-छात्राओं को 11 अक्टूबर 2025 तक आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि जिन विद्यार्थियों का हस्ताक्षरित घोषणायुक्त पंजीकरण कार्ड समिति के पोर्टल पर अपलोड नहीं होगा, उन्हें आवेदन की अनुमति नहीं दी जाएगी।
इसके अलावा, यदि किसी विद्यार्थी का शुल्क 11 अक्टूबर तक जमा हो गया हो, लेकिन किसी कारणवश आवेदन पूरा नहीं हो सका हो, तो ऐसे छात्रों को 12 अक्टूबर को एक दिन का अतिरिक्त अवसर दिया जाएगा।
बोर्ड ने यह भी कहा है कि किसी भी स्थिति में मान्यता रद्द या निलंबित विद्यालयों से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
Leave a Reply