
बिहपुर (नवगछिया): समाजवादी नेता लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 123वीं जयंती के अवसर पर संपूर्ण क्रांति मंच के तत्वावधान में शनिवार को एक भव्य समारोह आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन खादी भंडार परिसर, बिहपुर में सुबह 10 बजे से शुरू होगा।
कार्यक्रम में प्रखंड क्षेत्र सहित पूरे अनुमंडल के विभिन्न गांवों से जेपी सेनानी और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल होंगे। आयोजन समिति ने बताया कि जयंती समारोह में लोकनायक जेपी के विचारों, सिद्धांतों और सामाजिक परिवर्तन में उनके योगदान पर चर्चा की जाएगी।
मंच ने आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करते हुए सक्षम अधिकारी को आवेदन देकर कार्यक्रम की स्वीकृति प्राप्त कर ली है।
Leave a Reply