
नारायणपुर (कटिहार-बरौनी रेलखंड)। मंगलवार को नारायणपुर रेलवे स्टेशन पर स्थानीय लोगों ने एक प्रेमी युगल को पकड़कर रेल पुलिस के हवाले कर दिया।
जानकारी के अनुसार, युवक किशनगंज जिले के अर्राबाड़ी थाना क्षेत्र का निवासी है, जो पड़ोस की रहने वाली एक युवती को लेकर घर से फरार हो गया था। इस मामले में लड़की पक्ष की ओर से अर्राबाड़ी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
बिहपुर रेल थानाध्यक्ष सुदामा पासवान ने बताया कि संबंधित थाना को घटना की सूचना दे दी गई है और आगे की कार्रवाई वहीं से की जाएगी।
Leave a Reply