
नवगछिया । विक्रमशिला सेतु के समानांतर नए पुल निर्माण के साथ प्रस्तावित म्यूजियम की जमीन अधिग्रहण की मांग जोर पकड़ने लगी है। इस्माइलपुर के ग्रामीण गुलशन कुमार सहित अन्य लोगों ने डीएम से अनुरोध किया है कि म्यूजियम निर्माण के लिए इस्माइलपुर अंचल अंतर्गत जाह्नवी चौक के पास उपलब्ध जमीन का चयन किया जाए।
उस इलाके में पर्याप्त जमीन है। वहां म्यूजियम बनने से न सिर्फ उस क्षेत्र का विकास होगा, बल्कि पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। गंगा के उत्तरी तट पर स्थित यह क्षेत्र प्रशासनिक दृष्टिकोण से भी अनुकूल है। सरकार यदि योजना को अमलीजामा पहनती है तो विक्रमशिला सभ्यता को नई पहचान मिलेगी।