नवगछिया : तमाम निर्देश और चेतावनी के बावजूद प्रतिनियुक्त अफसर और कर्मी चुनाव ड्यूटी से कन्नी काट रहे हैं। जिला प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया है। बिहपुर और नारायणपुर में 40 मतदान पदाधिकारी और कर्मियों के अलावा तीन गश्ती दल के अधिकारियों को शोकॉज कर तत्काल जवाब मांगा गया है।

बिहपुर प्रखंड में 20 मतदान अधिकारी और कर्मियों ने द्वितीय नियुक्ति पत्र लेने के बावजूद योगदान नहीं किया। वहीं नारायणपुर में 20 मतदान पदाधिकारी और कर्मी तथा तीन गश्ती दल पदाधिकारियों ने योगदान नहीं किया। शाहकुण्ड, सन्हौला और जगदीशपुर में भी 50 से अधिक अधिकारी और कर्मी योगदान नहीं किया।

जिला स्थापना शाखा की प्रभारी सह वरीय उपसमाहर्ता कोमल किरन ने बताया कि द्वितीय नियुक्ति पत्र लेने के बाद ड्यूटी पर नहीं आने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। अब तक हुए मतदान के दौरान अनुपस्थित अफसर और कर्मियों की सूची तैयार की जा रही है। शोकॉज का जवाब मिलने के बाद कार्रवाई पर विचार किया जाएगा।

Whatsapp group Join