
नारायणपुर (नवगछिया): भवानीपुर गांव में गुरुवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे में 25 वर्षीय युवक की गहरे कुंड में गिरने से मौत हो गई। मृतक की पहचान पूर्णिया जिले के मरंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहार शरणाती टोला वार्ड संख्या 9 निवासी रंजीत कुमार के रूप में हुई है।
घटना गुरुवार सुबह करीब 8 बजे की बताई जा रही है। ग्रामीणों ने भोला बाबा स्थान के पास स्थित कुंड में एक शव को तैरते देखा। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही भवानीपुर थाना अध्यक्ष शंभू कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकालकर जांच शुरू की।
जानकारी के अनुसार, मृतक रंजीत कुमार पिछले एक महीने से मानसिक पीड़ा से ग्रसित थे। उनका ससुराल नारायणपुर प्रखंड के भवानीपुर गांव वार्ड नंबर 5 निवासी भरत पंडित के यहां था।
रंजीत की शादी 12 जुलाई 2024 को रीना कुमारी से हुई थी। एक महीने से भी कम उम्र का उनका एक बेटा भी है।
थाना अध्यक्ष ने बताया कि शव को अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Leave a Reply