
नवगछिया के रंगरा थाना परिसर में शनिवार को शराब विनष्टीकरण की कार्रवाई की गई। अंचलाधिकारी आशीष कुमार की उपस्थिति में शाम 7 बजे यह कार्रवाई शुरू हुई।
जेसीबी मशीन की मदद से लगभग 2000 लीटर विदेशी शराब और लगभग 90 लीटर देसी शराब को नष्ट किया गया। नष्ट की गई शराब की कीमत लाखों रुपए आंकी गई है।
थाना अध्यक्ष विश्व बंधु कुमार ने बताया कि यह शराब विभिन्न छापेमारी अभियानों में जब्त की गई थी। जिले के नदी थाना, खरीक थाना, बिहपुर थाना और कदवा थाना से शराब को रंगरा थाने में लाया गया था।
विनष्टीकरण के दौरान अंचलाधिकारी आशीष कुमार, थाना अध्यक्ष विश्व बंधु कुमार के साथ पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी और जवान मौजूद रहे।