
नवगछिया। नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एनएच-31 पर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया, जिसके दौरान भारी मात्रा में गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई नवगछिया पुलिस टीम द्वारा की गई। पकड़े गए तस्कर से मादक पदार्थों की बड़ी खेप बरामद की गई है। फिलहाल गांजा की मात्रा और स्रोत की जांच की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि इस मामले में विस्तृत जानकारी प्रेस वार्ता के माध्यम से दी जाएगी। साथ ही, अन्य संभावित तस्करों की संलिप्तता की जांच भी जारी है।
Leave a Reply