
नवगछिया। पिछले चार-पांच दिनों से लगातार तेज हवा और बारिश के कारण नेपाल के पहाड़ी इलाकों में हुई भारी वर्षा का असर अब कोसी नदी में देखने को मिल रहा है। सुपौल स्थित कोसी बराज पर पानी की मात्रा बढ़ जाने के चलते सभी फाटक खोल दिए गए हैं।
इससे नवगछिया और आसपास के इलाकों में हाई अलर्ट जारी किया गया है। जानकारी के अनुसार, पांच लाख घन क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ा गया है, जिसे लेकर जल संसाधन विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड में है।
विभाग के अभियंता ने बताया कि उपलब्ध जानकारी के अनुसार, लगभग पांच लाख घन क्यूसेक पानी एक से दो दिन के अंदर नवगछिया क्षेत्र में पहुंचने की संभावना है। इसके चलते कोसी का जलस्तर बढ़ने का अनुमान जताया गया है।
फिलहाल नदी का जलस्तर खतरे और चेतावनी निशान से नीचे है, लेकिन अगर पानी की मात्रा लगातार बढ़ी तो निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है। विभाग ने तटीय और निचले क्षेत्रों में निगरानी बढ़ाने और सतर्कता बरतने की अपील की है।
Leave a Reply