NAUGACHIA NEWS

THE SOUL OF CITY

Advertisement

नवगछिया : जीरो माइल से 9.9 किलो गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

नवगछिया: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 और पर्व-त्योहारों को देखते हुए नवगछिया पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और आपराधिक गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी है। इसी क्रम में गुरुवार को चलाए गए विशेष अभियान के दौरान नवगछिया थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी।

पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार के निर्देश पर जीरो माइल के पास वाहन जांच के दौरान पुलिस टीम ने एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका। तलाशी लेने पर उसके ट्रॉली बैग से 10 पैकेटों में रखा कुल 9.9 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान इंद्रदेव मंडल, पिता झाड़नी मंडल, निवासी छोटी परबत्ता, थाना इस्माइलपुर के रूप में की गई है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे यह गांजा घनश्याम मंडल उर्फ घंटा नामक व्यक्ति ने दिया था। वह इस गांजे को बेचने के लिए राजस्थान के हनुमानगढ़ जा रहा था।

पुलिस ने आरोपी के पास से

  • अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन की फर्स्ट क्लास एसी टिकट,

  • एक मोबाइल फोन, और

  • ₹2040 नकद बरामद किए हैं।

इस संबंध में नवगछिया थाना एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज हुआ है। एसपी प्रेरणा कुमार ने बताया कि चुनावी मौसम और त्योहारी अवधि में मादक पदार्थ तस्करी रोकने के लिए विशेष निगरानी रखी जा रही है। जिले के सभी थानों को सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

Whatsapp group Join

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चोर चोर चोर.. कॉपी कर रहा है