
नवगछिया। कोसी बराज से पांच लाख घन क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र में गंगा और कोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि दर्ज की गई है।
बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल कार्यालय, नवगछिया से मिली जानकारी के अनुसार इस्माईलपुर-बिंद टोली में गंगा नदी और कोसी नदी के मदरौनी में जलस्तर में दस-दस सेंटीमीटर की बढ़ोतरी हुई है।
कार्यपालक अभियंता ईं. गौतम कुमार ने बताया कि फिलहाल स्थिति पूरी तरह सामान्य है। उन्होंने कहा कि इस्माईलपुर-बिंद टोली में गंगा नदी चेतावनी स्तर 30.60 मीटर से 43 सेंटीमीटर नीचे अर्थात 31.17 मीटर पर बह रही है, जबकि मदरौनी में कोसी नदी चेतावनी स्तर 30.48 मीटर से 19 सेंटीमीटर नीचे 30.29 मीटर पर प्रवाहित हो रही है।
बाढ़ नियंत्रण विभाग स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है और किसी भी आपात परिस्थिति से निपटने के लिए टीमों को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है।
Leave a Reply