नारायणपुर – एलएनबीजे महिला महाविद्यालय भ्रमरपुर में कॉलेजकर्मी के बीच आपसी टकराव बढ़ने लगा है जिससे महाविद्यालय में कर्मी दो खेमे में बंट गया है.मंगलवार को कॉलेज परिसर में कॉलेज कर्मी ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर अवैध बहाली,प्रबंध समिति में प्राचार्य की उपस्थिति नहीं,कॉलेजकर्मी की बैठक नहीं होना,कॉलेज प्राचार्य द्वारा मनमाने तरीके से पुरानेकर्मी एवं वर्सर को बदल देने,प्राचार्य द्वारा पुरानेकर्मी को बैठक में नहीं बुलाना जैसे अन्य मुद्दे पर चर्चा की गई.

कॉलेजकर्मी मुन्ना झा ने कहा की कॉलेज के खाते से अवैध निकासी हुई है.अनुबंध पर जिसकी बहाली हुई है उसे कॉलेज द्वारा मानदेय भुगतान नहीं किया गया है.बैठक में प्राचार्य नहीं रहने के

कारण कोई बात नहीं बन सका.

Whatsapp group Join

मामले का समाधान के लिए अगली बैठक जनवरी माह में रखने की बात कही मौके पर नित्यानंद झा,प्रसून कु मिश्रा,राजीव रंजन झा,सुधकांत झा,बमशंकर साह,पूर्व मुखिया अशोक कु झा,राकेश रंजन झा,सुदीप झा,सुमित झा,नीतेश झा,मुकुंद कु मिश्रा,निरंजन झा सहित अन्य कर्मी व ग्रामीण मौजूद थे.