
नवगछिया। गोपालपुर और रंगरा थाना क्षेत्र की सीमा पर मकंदपुर चौक के पास एनएच 31 पर गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हरनाचक निवासी 10 वर्षीय सीटू कुमार उर्फ शिवम की चाप पहिया वाहन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई।
पिता से मिलने गया था बेटा, लौट आया शव बनकर
घटना के समय शिवम अपने पिता डब्ल्यू यादव से मिलने गया था। इसी दौरान एनएच 31 पर तेज रफ्तार चाप पहिया वाहन ने उसे कुचल दिया। हादसे के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया।
मां बेहोश, घर में मचा कोहराम
घटना की सूचना मिलते ही एक पड़ोसी ऑटो चालक ने घायल बच्चे को उठाकर घर पहुंचाया। बेटे को उस हालत में देखकर मां ललिता देवी बेहोश होकर गिर पड़ीं। परिजन तुरंत उसे अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने शिवम को मृत घोषित कर दिया।
‘हो बेटा, कहां चल्लो गेलो हो’ — मां की चीख से गूंजा गांव
ललिता देवी बेटे के शव को गोद में लिए लगातार रोती रही। वह बार-बार कह रही थी — “हो बेटा, कहां चल्लो गेलो हो…”
वहीं मृतक का चाचा बिलखते हुए कह रहा था — “हम कहे रहिए, नय जाय ल बाबू…”
बड़ी बहन कोमल भाई के शव पर फूट-फूटकर रो रही थी।
पिता पांच साल से घर नहीं आता
परिजनों के अनुसार, मृतक का पिता डब्ल्यू यादव पांच वर्षों से घर नहीं आता है और धर्मकांटा के पास रहकर ट्रैक्टर चलाता है। शिवम अक्सर पिता से मिलने जाता था, और पिता उसे कुछ पैसे देकर खुश कर देते थे।
ललिता देवी लोगों के घरों में काम कर अपने तीन बच्चों — पीयूष, कोमल और शिवम — का पालन-पोषण कर रही थीं।
‘पल्लो लाने भेज रहे थे, पैसे के लोभ में पिता के पास चला गया’
शिवम की चाची ने रोते हुए कहा — “पूजा के लिए उसे पल्लो लाने भेज रहे थे, लेकिन पैसे के लोभ में पिता के पास चला गया। अगर मेरी बात मान लेता तो आज जिंदा होता।”
पुलिस ने शुरू की जांच
इस संबंध में नवगछिया ट्रैफिक थानाध्यक्ष सुजीत वारसी ने बताया कि हादसे में एक बच्चे की मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है और वाहन चालक की तलाश जारी है।
Leave a Reply