
नवगछिया : रविवार की शाम लगभग 6 बजे नवगछिया में एनएच-31 पर संतोष धर्म कांटा के निकट एक भयावह सड़क दुर्घटना हुई। एक गैस टैंकर ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे बाइक के चालक की मौके पर ही मृत्यु हो गई। मृतक की पहचान नगरह क्षेत्र के निवासी 22 वर्षीय अभिषेक कुमार के रूप में हुई है, जो ज्योति पेट्रोल पंप पर काम करता था।
घटना के समय, उसके साथ एक अन्य व्यक्ति, 18 वर्षीय हिमांशु कुमार, भी बाइक पर सवार था और वह इस दुर्घटना में घायल हो गया। दोनों नवगछिया बस स्टैंड से मकनपुर की दिशा में जा रहे थे। घटना की सूचना मिलने पर नवगछिया थाना पुलिस और 112 की टीम मौके पर पहुंची, जबकि शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेजा गया।
इस दुर्घटना के बाद एनएच-31 पर यातायात बाधित हो गया। मृतक की पत्नी, आंचल कुमारी, गहरे सदमे में है और उनके 6 महीने की एक बेटी भी है। घटनास्थल के निकट स्थित बनारसी लाल कॉलेज के स्थानीय निवासियों ने छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सड़क पर ब्रेकर लगाने की मांग की है।