
नवगछिया : यूको आरसेटी भागलपुर की ओर से नवगछिया उपकारा के बंदियों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से मशरूम की खेती पर 10 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण बुधवार से शुरू किया गया। 35 बंदियों को मशरूम उत्पादन की तकनीकी जानकारी दी जाएगी। वक्ताओं ने कहा कि इस प्रकार का प्रशिक्षण न केवल बंदियों को कौशल विकास की दिशा में आगे बढ़ने का अवसर देगा, बल्कि सजा पूरी करने
के बाद उनके पुनर्वास में भी मददगार क साबित होगा। युको आरसेटी के प निदेशक आनंद कुमार सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम समावेशी विकास और पुनर्वास की दिशा में एक सार्थक प्रयास है।
इससे पहले कार्यक्रम का य उद्घाटन कार्यपालक दंडाधिकारी सुधीर कुमार, डीएसपी अभिषेक कुमार, संस्था के निदेशक आनंद कुमार सिंह, जेल अधीक्षक निखिल स्वराज, उपाधीक्षक राजेश सिंह, सहायक अधीक्षक कृष्ण कुमार रजक ने दीप प्रज्जवलित कर किया।