NAUGACHIA NEWS

THE SOUL OF CITY

Advertisement

नवगछिया : इस्माइलपुर-बिंदटोली बांध पर विस्थापितों की झोपड़ी पर चला बुलडोजर

नवगछिया : गोपालपुर के इस्माइलपुर-बिंदटोली तटबंध से बुधवार को अतिक्रमण हटाया गया। वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर सीओ रोशन कुमार सुबह र करीब 9 बजे पुलिस बल के साथ पहुंचे और तटबंध पर बनीं झोपड़ियों को जेसीबी से तोड़वा दिया।

हालांकि, इस दौरान तटबंध पर रह – रहे विस्थापितों ने विरोध किया। लेकिन पुलिस की सख्ती के बाद वे शांत हो गए। तटबंध के स्पर संख्या 9 के पास डाउनस्ट्रीम में रविवार को रात भीषण कटाव हुआ था। जिसमें बोल्डर क्रेटिंग पानी में वह गया था। सीओ रोशन कुमार ने बताया कि कई बार तटबंध को खाली कराया गया। लेकिन, विस्थापित कुछ दिन बाद ही यहां झोपड़ी बनाकर रहने लगते हैं।

एक माह पहले तटबंध खाली करने के लिए माइकिंग भी कराई गई थी। लेकिन, लोगों ने जगह खाली नहीं की। इससे बाढ़ और कटाव से जान के माल को क्षति होने की संभावना थी। इसके बाद प्रशासन को कार्रवाई करनी पड़ी। मौके पर गोपालपुर थानाध्यक्ष इस्पेक्टस मिथिलेश कुमार, दारोगा शिवानंत सहनी के अलावा काफी संख्या पुलिस बल मौजूद थे।

Whatsapp group Join

चोर चोर चोर.. कॉपी कर रहा है