NAUGACHIA NEWS

THE SOUL OF CITY

Advertisement

नवगछिया : चुनाव की तैयारियों को लेकर एसडीएम सभागार में समीक्षा बैठक संपन्न

नवगछिया : आज आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियों की समीक्षा हेतु मंगलवार को अपराह्न 3:30 बजे नवगछिया अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित एसडीएम सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) महोदय ने की।

बैठक में सेक्टर अधिकारी, सेक्टर पुलिस अधिकारी, नवगठित चुनाव कोषांगों के प्रभारी पदाधिकारी एवं सभी संबंधित अधिकारियों को चुनाव प्रक्रिया से जुड़ी विस्तृत जानकारियां दी गईं। एसडीएम महोदय ने कहा कि विधानसभा चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है, इसलिए इसकी तैयारी और क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही या चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित करने, संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील बूथों की पहचान कर अग्रिम तैयारी करने तथा कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सतर्क निगरानी रखने का निर्देश दिया। साथ ही यह भी कहा कि मतदान केंद्रों पर सुविधाओं की उपलब्धता, बिजली-पानी, रैंप, शौचालय आदि की व्यवस्था पूर्व में ही सुनिश्चित की जाए।

एसडीएम ने यह भी बताया कि चुनावी कार्य में लगे प्रत्येक अधिकारी को अपने दायित्वों की स्पष्ट जानकारी होनी चाहिए। किसी भी स्तर पर समन्वय की कमी न हो, इसके लिए कोषांगवार समीक्षा की जा रही है। उन्होंने कहा कि सेक्टर अधिकारी एवं सेक्टर पुलिस अधिकारी क्षेत्र में लगातार भ्रमण कर स्थिति की रिपोर्ट दें, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति की रोकथाम समय रहते की जा सके।

बैठक के दौरान उपस्थित अधिकारियों से विभिन्न बिंदुओं पर सुझाव भी प्राप्त किए गए।
एसडीएम ने कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद किसी भी राजनीतिक दल, प्रत्याशी या व्यक्ति द्वारा नियमों का उल्लंघन न किया जाए, इसके लिए विशेष निगरानी दल सक्रिय रहेंगे।

बैठक में अनुमंडल के अनुमंडल दंडाधिकारी सुधीर कुमार, निर्वाचन पदाधिकारी सुश्री सुनीता कुमारी, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सुश्री सोनी कुमारी, बीडीओ, सीओ, आरओ, बीपीआरओ, बीडब्ल्यूओ, बीसीओ, प्रभारी बीएसओ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, सहायक पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

अंत में एसडीएम महोदय ने कहा कि निर्वाचन कार्य एक सामूहिक दायित्व है और सभी अधिकारी एवं कर्मी मिलजुल कर चुनाव कार्य को सफल बनाएँ। उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों से यह अपील की कि वे अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता एवं निष्ठा से निभाएँ ताकि नवगछिया अनुमंडल में मतदान प्रक्रिया सुचारू, पारदर्शी और शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हो सके।

Whatsapp group Join

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चोर चोर चोर.. कॉपी कर रहा है