
नवगाछिया: नवगाछिया में आए भीषण बाढ़ के बाद छतिपूर्ति, मुआवजे को लेकर काफी सावधानी पूर्वक कार्य किया जा रहा है.सभी फर्जी आवेदकों पर सख्ती से कार्यवाई की जा रही है. कुल 10690 लोगों की सूची तैयार की जा चुकी है जिसमे 5104 लोगों को राहत राशि दी जा चुकी है.बचे लोगों को जल्द ही राशि भेजने की बात अनुमंडल लोक निवारण पदाधिकारी बिपीन कुमार राय ने कही.फर्जी आवेदकों की सख्ती के बाद दो लाख चालीस हजार रुपए वापस आने की बात अधिकारी द्वारा कही गयी है. फर्जी आवेदक अनोज कुमार साहू की छायाप्रति चोरी की बात सामने आ रही है, इस मामले में अमीन अमित कुमार को संदिग्ध पर एफआईआर करने का आदेश दिया गया. फर्जी आवेदकों में आशा देवी , रीता देवी और कविता देवी भी है,तीनो महिला तेतरी की निवासी है.फर्जी आवेदन की नोटिस के बाद तीनों महिला अपनी गलती स्वीकारते हुए माफीनामा का आवेदन दी.दो दिन पहले बाढ़ में डूबे राहुल कुमार की मौत के बाद परिजनों द्वारा मुआवजे की मांग पर नवगछिया थाना में की गयी बदसलूकी की मौखिक शिकायत लोक निवारण पदाधिकारी के पास की,शिकायत के बाद पदाधिकारी ने मामले की जाँच के लिए नवगछिया एसडीपीओ मुकुल कुमार से बात की. विगत वर्ष 2016 से 2017 में अबतक कुल 10 लोगों की मौत आपदा से हुई है और सभी लोगों को मुआवजे की राशि मिल जाने की पुष्टि अधिकारी द्वारा की गयी.