नवगछिया में पुलिस ने 866 लीटर विदेशी शराब जब्त की है। नवगछिया पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी कि इलाके में शराब का धंधा चल रहा। नवगछिया टाउन थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई और गुरुवार को रंजीत कुमार के घर पर छापेमारी की गई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई। मौके से तस्कर रंजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। जानकारी के अनुसार, इलाके में लंबे समय से शराब का धंधा चल रहा था। मामला नवगछिया के मिल टोला मोहल्ले का है।

पुलिस ने भारी मात्रा में जब्त की शराब।
पुलिस ने भारी मात्रा में जब्त की शराब।

धंधे में अन्य के जुड़े होने की भी संभावना

आरोपी रंजीत कुमार पहले भी इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त रहा है, लेकिन पुलिस की पकड़ से अब तक बाहर था। इस बार गुप्त सूचना के आधार पर उसे रंगेहाथ पकड़ा गया। नवगछिया पुलिस अब गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है कि यह शराब की खेप कहां से लाई जाती थी। आगे कहां सप्लाई की जाती थी।

पुलिस को शक है कि धंधे से कई और लोग जुड़े हो सकते हैं। बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज खंगाले जा रहे हैं। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि क्या शराब की तस्करी में किसी स्थानीय या बाहरी गिरोह की संलिप्तता है। पुलिस टीम पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुट गई है।