
नारायणपुर -भवानीपुर थाना क्षेत्र के पंडित टोला बलाहा में शनिवार की अहले सुबह लगभग 4:30 बजे मधुरापुर बाजार के व्यवसायी के गोदाम के पास सड़क पर लगी पिकअप संख्या बी आर 10 जी बी 2943 पर संदिग्ध अवस्था में खड़ी गुटखा से भरी पिकअप से 62 बोरा मधु कंपनी की गुटखा भवानीपुर पुलिस ने बरामद किया है.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!जिसका अनुमानित दर लगभग 12 लाख बताया जा रहा है.थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि 22 जुलाई को नवगछिया थाना क्षेत्र में ट्रक से भरी पान मसाला गुटखा को अपराधियों ने हथियार के बल पर दौ सौ बोरा गुटखा लूट लिया था.
गुप्त सूचना पर पुलिस जवानों के साथ छापेमारी किया गया तो पिक अप में 62 बोरा मधु गुटखा पाया गया जिसकी अनुमानित कीमत करीब बारह लाख है.