
नवगछिया में छह दिवसीय मंजूषा समर कैंप का समापन समारोह सोमवार को आयोजित किया गया, जिसमें सम्मानित अतिथियों ने भाग लिया। इस समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मंजूषा गुरु मनोज पंडित, प्राचार्य सुमन देवी, पार्षद चम्पा कुमारी, समाजसेवी नरेश केडिया, कौशल जायसवाल, मनोज यशपाल, अनीष यादव, शिक्षिका अंजिली कुमारी, और प्रशिक्षक अश्वनी आनंद खुशी श्री उपस्थित थे। सभी ने बच्चों को सम्मानित किया।
यह समर कैंप भागलपुर के मंजूषा प्रशिक्षण केंद्र और नवगछिया विकास समिति, बिहुला विषहरी पूजा समिति के सहयोग से बाल भारती विद्यालय में आयोजित हुआ। कैंप के दौरान कुल 70 बच्चों को मंजूषा पेंटिंग, खेल-कूद और योगाभ्यास में प्रशिक्षण दिया गया। आयोजक मुकेश राणा ने कहा कि प्रशिक्षण प्रक्रिया के बाद सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया, और विशेष रूप से सर्वोत्तम पेंटिंग बनाने वाले 20 बच्चों को मान्यता दी गई। इन बच्चों में तनु श्री, अंश कुमार, आर्या, राजनंदनी, माही, हर्षित, समृद्धि, रक्षिता, कनक शर्मा, आयुष कुमार, राधेश्याम, चिरनीयां, विराट, मंयक, साक्षी, सोनाक्षी, हर्ष कुमार, आंकाझा, सुहानी, प्राची, लतिका, और वैष्णवी का नाम शामिल है।
सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि ने कहा कि मंजूषा समर कैंप का आयोजन नई पीढ़ी को सांस्कृतिक धरोहर और परंपराओं से अवगत कराने में मदद करेगा, और ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों का मानसिक विकास भी होता है। मंजूषा पेंटिंग की मुख्य नायिका बिहुला, जो नवगछिया की बेटी हैं, हमारे लिए गर्व का विषय है। उन्होंने यह भी कहा कि मंजूषा पेंटिंग महिलाओं के सशक्तिकरण का एक उदाहरण है, और इसे व्यापक स्तर पर फैलाने की आवश्यकता है। अश्वनी आनंद ने बताया कि सरकार मंजूषा पेंटिंग को बढ़ावा देने में लगी हुई है, और स्थानीय कलाकारों को भी जागरूक रहने की आवश्यकता है। इस प्रशिक्षण में प्राचार्य कंचन कुमारी, संजीत विश्वकर्मा, नितिन सिंह, रीतेश केजरीवाल, और प्रमोद मालाकार सहयोग कर रहे थे