बिहपुर : प्रखंड जदयू एसी/एसटी प्रकोष्ठ ने छह सूत्री मांगों को लेकर बिहपुर प्रखंड मुख्यालय के समक्ष सोमवार को आमरण- अनशन शुरू किया। प्रखंड अध्यक्ष विजय पासवान के साथ-साथ राजनीति तांती, रामानंद पोद्दार, नंदन रविदास और प्रमिला देवी ने आमरण- अनशन शुरू किया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

वहीं प्रखंड के हरियो पंचायत के गोविंदपुर-मुसहरी और कहारपुर के कोसी कटाव पीड़ित एवं विस्थापितों के पुर्नवास कराने की मांग को बिहपुर विस विधायक ईं. शैलेंद्र ने सोमवार को बिहार विस के सदन में सरकार और संबधित विभाग के मंत्री के समक्ष उठाया।

इसके बाद विधायक की ओर से फोन कर जानकारी दी गई कि मंत्री की ओर से इस विषय पर साकारात्मक आश्वासन मिला है। जिसके बाद जूस पिलाकर अनशन को तुड़वाया गया।