
नवगछिया | वार्ड नंबर 25 के गजाधर भगत मोहल्ला की निवासी पूनम देवी ने नवगछिया के एसपी कार्यालय में एक शिकायत प्रस्तुत कर न्याय की गुहार लगाई है। पूनम देवी का कहना है कि वार्ड नंबर 21 स्थित मुमताज मोहल्ले के मोहम्मद आजाद मंसूरी ने अवैध तरीके से भूमि का दस्तावेज तैयार कराया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!इसके तुरंत बाद उसने 561700 रुपए भी लिए। जब पूनम देवी ने उस जमीन को अपने नाम करवाने के लिए कहा, तो वह बहाने बनाने लगा। अंततः न तो जमीन का पंजीकरण हुआ और जब रकम वापस मांगी गई, तो उसने धमकी दी कि वह पैसे लौटाएगा नहीं।
पूनम देवी के पिता ने स्पष्ट किया कि चेक के माध्यम से 403900 रुपए जबकि नकद 157800 रुपए का भुगतान किया गया है। इस विवाद के संबंध में नवगछिया थाने में एक मामला भी दर्ज किया जा चुका है।