प्रखंड के खैरपुर-काजीकौरैया प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति एवं तुलसीपुर प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति का चुनाव शुक्रवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया।

खैरपुर में 45.94% एवं तुलसीपुर में 44% मतदाताओं ने अपना मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं, शांति पूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने को लेकर दोनों जगहों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।

इसके अलावा बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी राजीव रंजन कुमार, सीओ अनिल भूषण, थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर नरेश कुमार भी दलबल के साथ मतदान केंद्रों का भ्रमण करते दिखे। वहीं, देर शाम से प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित बुनकर भवन में मतदान शुरू हुई, जो देर रात तक जारी था।