गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि के बाद इस्माइलपुर टापू में तब्दील हो गया है। शुक्रवार को अधिकांश गांव जलमग्न हो गए। नवगछिया जाने वाली एकमात्र सड़क पर पानी चढ़ जाने से मुख्यालय से सभी गावों का सम्पर्क टूट गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

दूसरी तरफ प्रखंड की सड़कों के जलगमग्न होने से भी गांव अलग-थलग पड़ गया है। कमलाकुंड उच्च विद्यालय सहित सभी विद्यालय में बाढ़ का पानी घुस गया है, जिससे लोग परेशान हैं। जिला परिसद बिपीन कुमार ने बताया कि मंदत टोला से बेदी राय टोला जाने वाली सड़क पर तीन से चार फीट पानी बह रहा है।

चंडी स्थान से केलाबाड़ी-इस्माइलपुर जानेवाली सड़क पर पानी बह रहा है। प्रशासन द्वारा सात नाव की व्यवस्था की गयी है। इस्माइलपुर जाने के लिए गोपालपुर से बांध होकर जाने का ही एकमात्र रास्ता बचा है, जिस पर बाढ़ पीड़ित पन्नी व कपड़ा बांधकर रह रहे हैं।