![](https://www.naugachia.com/wp-content/uploads/2016/05/bhp.jpg)
खरीक के लोकमानपुर में मक्का फसल चराने का विरोध करने परलोकमानपुर के बबलू मंडल, कारे मंडल को लाठी डंडे से पीट कर अधमरा कर दियाहै. बबलू के सर पर गंभीर चोटें आयी है. परिजनों के स्तर से बबलू को इलाजके लिए खरीक पीएचसी लाया जहां से उसे बेहतर इलाके लिए जेएलएनएमसीएच रेफरकर दिया है. पीड़ित किसानों ने कहा है कि गांव के ही शंकर यादव, मुकेशयादव, रुपेश, छोटू, सुनील भैंस ले कर मक्के की फसल को चराने लगा. विरोधकरने पर सबों ने एक जुट हो कर बबलू और कारे की जबरदस्त पिटाई कर दी है.इस बाबत खरीक पुलिस ने कहा कि पुलिस को मामले की जानकारी नहीं दी गयी है.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!