
,, नवगछिया में जिला पार्षद नंदनी सरकार को किया गया सम्मानित
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!नवगछिया : नवगछिया के अधिवक्ता संघ भवन में सोमवार को नवगछिया की नवनिर्वाचित जिला पार्षद व गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र की भाजपा नेत्री नंदनी सरकार का सम्मान समारोह पूर्वक किया गया.
समारोह का नेतृत्व मानवाधिकार मंच भाजपा के जिलाध्यक्ष अजीत कुमार कर रहे थे और संचालन वरीय अधिवक्ता विवेकानंद केसरी कर रहे थे. मौके पर नंदनी सरकार ने कहा कि जनता के उम्मीदों पर हमेशा खड़ा उतरने का प्रयास करूंगी. नंदनी सरकार ने कहा कि उन्होंने बचपन से संघर्ष किया है. क्षेत्र की जनता के लिए किसी भी हद तक संघर्ष करने को तैयार हैं. इस अवसर पर मानवाधिकार मंच के जिलाध्यक्ष अधिवक्ता अजीत कुमार ने पुष्प गुच्छ और मां दुर्गा की प्रतिमा भेंट किया. इस अवसर पर अजीत कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि श्री मति सरकार गोपालपुर की जनता की एक उम्मीद है. गोपालपुर की जनता को भविष्य में भी काफी उम्मीदें हैं. इस अवसर पर अजीत कुमार ने गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र की कई समस्याओं की ओर जिला पार्षद का ध्यान आकृष्ट कराया. सभा में अधिवक्ता शंभुनाथ झा, वरिष्ठ अधिवक्ता अरुण कसेरा, दीपेंद्र सिंहा, राकेश कुमार चौधरी, अधिवक्ता रामबालक, शंभु कुमार, भाजपा के वरीय नेता उपेंद्र यादव, भाजपा नगर नरेश प्रसाद साह, बबीता चौधरी, शंभुनाथ सिंह, कृष्ण कुमार आजाद, रजनीश कुमार, फाइटर जेम्स आदि अन्य कई लोगों की मौजूदगी देखी गयी.