

नवगछिया : अनंतात्मानंद जी महाराज स्फोटाचार्य ने नवगछिया डॉट कॉम से कहा है कि मैं तो कर्मकाण्ड से बहुत दूर हूँ और कभी भी किसी प्रभाव पर चिंतन नहीं करता हूँ। बस जो होता जाता है उसे ईश्वर का प्रसाद और अपना प्रारब्ध समझकर मग्न हो वर्तमान में ही स्थापित रहता हूँ। न ही भूत का पाश्चाताप, न ही भविष्य की चिन्ता। बस वर्तमान के सुख दुख दोनों को आनंद के रूप में ही जीता हूँ. बाबा ने एक बातचीत के दौरान उपरोक्त सुवचनों रू ब रू कराया.













Leave a Reply