
नवगछिया : गोसाईं गाँव में युवा क्लव गोसाईं गाँव द्वारा 12 जनवरी 2017 को स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिवस पर युवा दिवस कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे तथा मौके पर युवा प्रोत्साहन सम्मान 2017 से युवाओं को सम्मानित किये जायेंगे. कार्यक्रम गोसाईं गाँव के श्री ठाकुरबाड़ी परिसर में दोपहर के 2 बजे से होगा. उक्त जानकारी युवा क्लव संयोजक बरुण बाबुल नें दी. मौके पर पूर्व संयोजक अमरनाथ झा , सोमनाथ राहुल, नितीश झा, अमित मिश्रा सहित कई सदस्य उपस्थित थे.