800x480_IMAGE62912502

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बक्सर के डुमराव से जदयू विधायक ददन पहलवान कि सम्पत्ति जल्द ही नीलाम होने वाली है आ रही मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ विधायक ददन पहलवान के पुत्र करतार सिंह को बैंक ऑफ इंडिया ने लोन दिया था जिसकी राशि काफी ज्यादा बढ़कर 1 करोड़ 52 लाख से भी ज्यादा हो गया था जिसके बाद बैंक ऑफ इंडिया यह कदम उठाते हुए ददन पहलवान की सम्पत्ति को नीलाम करने का फैसला लिया है.