मुंबई : भारतीय जनता पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान पर करारा प्रहार किया है. विजयवर्गीय ने अपने फेसबुक वॉल पर लिखा है, अब बारी देश की ‘काबिल’ जनता की है….. जो ‘काबिल’ है, उसका हक कोई बेईमान ‘रईस’ न छीन पाए…. विजयवर्गीय के इस पोस्ट के बाद दोनों फिल्‍मों को लेकर फैंस में गहमागहमी का माहौल पनप गया है.

Z

आपको बता दें कि शाहरुख खान की फिल्‍म ‘रईस’ और रितिक रोशन की फिल्म ‘काबिल’ की 25 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर टक्कर होने वाली है. अपने पोस्ट के जरिए विजयवर्गीय एक तरफ ‘काबिल’ की कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ वो शाहरुख को ‘बेईमान’ कहते नजर आ रहे हैं.

गौर हो कि फिल्‍म ‘रईस’ में पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान भी नजर आयेंगी, जिसे लेकर पहले भी हंगामा मच चुका है. यह पहला मामला नहीं है जब विजयवर्गीय ने किसी बॉलीवुड हस्ती पर निशाना साधा है. इसके पहले जनवरी 2016 में उन्होंने आमिर खान के असहिष्णुता वाले बयान को लेकर भी प्रहार किया था.

Whatsapp group Join

उन्होंने कहा था कि असहिष्णुता की बात करने वालों का इलाज करना पड़ता है. अभी एक का इलाज हुआ है, दूसरा अभी बाकी है. दंगल में मंगल करना होगा जिसका हमें ध्यान रखना पड़ेगा…. यदि आपको याद हो तो उसी वक्त विजयवर्गीय ने असहिष्णुता पर शाहरुख खान का भी विरोध किया था. इतना ही नहीं विजयवर्गीय ने शाहरुख खान को देशद्रोही तक बता दिया था.

कैलाश विजयवर्गीय ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा था कि शाहरुख खान रहते भारत में हैं लेकिन उनका मन सदा पाकिस्तान में रहता है. उनकी फिल्मों यहां करोड़ो कमाती हैं लेकिन उनकी नजर में भारत असहिष्णु है. यह देशद्रोह नहीं तो क्या?