बिहपुर: बिहपुर प्रखड स्थित सुफी संत हजरत सैयदना मोहब्बत शाह रहमतुललाह अलैह एवं हजरत सैयदना अलैहदाद शाह रहमतुललाह अलैह का दो दिवसीय उर्स – ए-पाक बङे ही धुम धाम के साथ मनाया गया ! इस अबसर पर गुरुवार की देर रात तक आयोजित जलसे मे देश के कोने -कोने से आए आलमाये कराम ने उनके जीवन पर पर प्रकाश डालते हुये का कहा कि जो भी लोग सच्चे दिल से मनंत माँगते है उनकी मुरादे पुरी हो जाती है! जलसे की शुरुआत तिलावते कुरान शरीफ से काङी मो0 प्रवेज आलम ने की जलसे की सरपरसती कर रहे खानकाह गुलजारिया के सज्जादा नशी हजरत सैयद मो0 मुसा फरिदि ने अपनी ने कहा कि खानकाहो के बलियो और बुजुर्गों से सच्ची मोहब्बत रखनी चाहिए कयोकि उनकी दुआ को खुदा कबूल करता है!
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
कलकत्ता के मौलाना मो0 कमाम हबीबी ने कहाकि लोग सफलता की ओर तभी जा सकते है जब बह पैगमबर मोहम्मद से सच्ची मोहब्बत करेंगे!
खगङिया के मौलाना मो0 अबूसालेह फरिदि, भागलपुर के मौलाना मो0 इरफान आलम , मौलाना मो0 शमसीर आलम ने भी कहा कि औलिया -ए-कराम के जीवन से प्रेरणा लेना चाहिए तथा उनके बताए हुये रास्ते पर चलना चाहिए !
नातखानी मे हजरत इसतेयाक रहबर कलकत्ता, हजरत मो0 मुसताक नुरी पटना ने हजरत मोहब्बत शाह एबं हजरत अलैहदाद शाह की शान मे नातिया कलाम सुना कर लोगों को झुमने पर मजबूर कर दिया !महफिले सशा मे समस्तीपुर के कबबाल मो0अकरम फरिदि एब मधेपुरा के मो0 खलील ने खानकाही कबबाली सुनाया! उर्स -ए-पाक की सदारत कर रहे खानकाह के गद्दीनशी हजरत मो0 कौनैन खाँ फरिदि एवं नायब गद्दीनशी हजरत मौलाना मो0 शबबर खाँ फरिदि ने गुरुवार की रात 1:30 मे मजारे शरीफ पर पहली चादर पोशी की फिर उसके बाद नियाज फातिहा लंगर तकशीम किया गया!
खानकाह परिषर मुरिदीन जायरीन से पटा था ! जलसे का संचालन मौलाना मो0 अबूसालेह फरिदि ने किया!
खानकाह परिषर मे शुक्रवार सुबह सात बजे से नौ बजे तक पैगमबर मोहम्मद मुसतफा साहब के पवित्र मुये मुबारक की जियारत आम लोगों ने की ! मौके पर कर्रार खान फरिदि , गुलाम पंजतन फरिदि , हसन खाँ , मो0 रिजवान , मो0 ताज उददीन खाँ फरिदि , प्रमुख रिमा देवी, पूर्व बिधायक ई0 शैलेन्द्र , पूर्व प्रमुख अरविंद चौधरी, जिला परिषद घंटू सिंह, रंजीत कुमार श्री , रूपेश कु0 रूप , पवन राय , मो0 अरशद , मो0 महमूद गजनवी, आदि की उपस्थिति देखी गयी है