images4

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नवगछिया : नवगछिया भगलपुर सम्पर्क मार्ग के परबत्ता थाना क्षेत्र के गरैया के पास गुरुवार की देर शाम करीब आठ बजे तीन मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने कटिहार निवासी मनोज मिश्रा की मोटरसाइकिल हथियार के बल पर लूट ली. साथ ही जेब में रखे 500 रुपए भी छीन लिया. इसकी शिकायत पीड़ित द्वारा प्रवक्ता थाना में की गई है. मनोज मिश्रा ने बताया कि वह कटिहार का रहने वाला है. गुरुवार को वह कटिहार से भागलपुर जा रहा था. इसी क्रम में नवगछिया जीरोमाइल से एक मोटरसाइकिल पर 3 लोग सवार थे. जो मेरा पीछा कर रहे थे. गरैया के पास पहुंचते ही मोटरसाइकिल चालक द्वारा मेरे मोटरसाइकिल के सामने अपनी गाड़ी लगा दी और हथियार दिखा कर मेरा मोटरसाइकिल और जेब से 500 रुपया छीन लिया. मोटर साईकिल हीरो कंपनी का ग्लेमर एफ आई बी आर 39 यू 1755 मोटरसाइकल है और उसका रंग लाल और काला था. पीड़ित ने घटना की जानकारी परबत्ता थाना में दी है. परबत्ता थानाध्यक्ष ए के आजाद ने बताया कि आवेदन दिया गया है. पीड़ित का मोटरसाइकिल अपराधियों द्वारा छीना गया है. छापेमारी की जा रही है. अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. वही डीएसपी मुकुल कुमार रंजन ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. कार्रवाई की जा रही है. अपराधियों को छोड़ा नहीं जायेगा और हर हालत मोटर साईकिल की बरामदगी की जायेगी.