Saas-bahu-burnt-alive-died-during-treatment

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

खरीक: खरीक प्रखंड के नया टोला तेलघी की एक महिला ननकी देवी पति लालू शर्मा आग लगने से बुरी तरह से झुलस गयी. उसकी हालात काफी नाजुक बनी हुई है. परिवार के लोगो ने बताया कि महिला सुबह ठंढ से बचने के लिए आग लगाकर ताप रही थी. अचानक महिला के कपड़े मे आग पकड़ ली और देखते ही देखते आग ने महिला को जकड़ लिया. तब आनन फानन मे परिवार के लोगो ने आग बुझाई लेकिन तबतक महिला काफी जल चुकी थी. घरवालो ने फौरन उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खरीक ले गए. वहाँ महिला का प्राथमिक उपचार करने के बात उसकी हालात को देखते हुए मयागंज रेफर कर दिया गया.