खरीक: खरीक थाना क्षेत्र के चोरहर मे शराब का कारोबार करते हुए चोरहर निवासी शिवचरण पासवान का पुत्र समोल पासवान को आज शाम सात बोतल अंग्रेजी शराब के साथ खरीक पुलीस ने गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार किये गए शराब कारोबारी समोल से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है. कारोबारी के द्वारा बताये गये ठिकनों पर पुलिस शराब की बरामदगी के लिए छापेमारी कर रही है. इस संदर्भ मे खरीक थानाध्यक्ष जे पी सिंह ने बताया कि यह व्यक्ती चोरहर मे चोरी छुपे शराब का कारोबार कर रहा था. सूचना मिलने छापा मारा तो उसके पास से सात बोतल शराब बरामद हुआ. इसके अलावे उसने कुछ बोतलों को नष्ट करने के लिए जमीन पर पटक कथ फोड़ दिया था इस बात के भी साक्ष्य पुलिस को मिले है. खरीक पुलिस ने कहा कि समोल पर मद्य निषेध एक्ट के तहत एफ आई आर दर्ज की जाएगी और इसकी परिसम्पत्ती को निलाम करने की अनुशंसा की जायेगी.